होंडा की ये गाड़ी पड़ेगी क्रेटा और सेल्टोस पर भारी
DNA WEB DESK
होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार Honda Elevate से पर्दा उठा दिया है जिसकी बुकिंग जुलाई में शुरू हो जाएगी.
Honda Elevate कंपनी की पहली मिड साइज SUV है जिसका मुकाबला Creta Kia Seltos जैसी कारों से होगा.
Honda का कहना है कि वह अगले तीन सालों में बैटरी से चलने वाली Elevate लेकर आएगी.
Honda Elevate 4.2 मीटर लंबी, 1.65 मीटर ऊंची और 1.79 मीटर चौड़ी है. यह 220mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है.
Honda Elevate में 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. ड्राइवर के लिए एचडी कलर टीएफटी 7 इंच का है. कार में ADAS सिस्टम भी दिया गया है.
Honda Elevate में इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं.
Honda Elevate में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 121 पीएस और 150 एनएम का टार्क डिलीवर करेगा.
कार में Honda City का ही इंजन लगाया गया है कि ऐसे में माना जा रहा है कि कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है.