चोर भी लौटा जाएगा फोन, सेटिंग्स में जाकर कर लें ये काम
DNA WEB DESK
आपको अब हर हाथ में फ़ोन दिखाई देता होगा, इसके बिना तो कोई रह ही नहीं पाता है. काम से खाली होते ही लोग मोबाइल की स्क्रीन पर उंगलियां फेरने लगते हैं.
ऐसे में कई बार लोगों का मोबाइल गुम या चोरी हो जाता है. आपके साथ भी हो सकता है.
आपने से कई लोगों गूगल पर ये सर्च किया होगा कि फ़ोन चोरी होनी के बाद कैसे पाएं.
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिससे आपका मोबाइल अगर कभी गुम या चोरी होता है तो वापस मिल जाएगा.
अपने फ़ोन का IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर कहीं नोट कर लें. इससे मोबाइल चोरी होने के बाद इन नंबर्स के जरिए आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा.
अपने फोन को चोरी होने के बाद ढूंढने के लिए अपने फोन Find my Device (IMEI फोन ट्रैकर ऐप) डाउनलोड करें. इस ऐप के जरिए आप किसी भी फोन को ट्रैक कर सकते हैं.
आप अपने फोन में हैमर सिक्योरिटी एप भी डाउनलोड कर सकते हैं. यह एप सिक्योरिटी एप है, इसकी मदद से चोरी हुए फोन को ट्रैक किया जा सकता है.
इस एप में सिक्योरिटी के कई फीचर्स मिलते हैं. आपका फोन यदि चोरी हो गया है और चोर फोन को स्विच ऑफ या फ्लाइट मोड में करने की कोशिश करेगा तो फोन डमी स्विच ऑफ हो जाएगा और चोर की फोटो भी कैप्चर कर लेगा.