Jul 10, 2023, 11:11 AM IST

बारिश में डूबी कार और बाइक हुई खराब तो कैसे मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम?

DNA WEB DESK

इस बार मॉनसून की बारिश ने बाढ़ के हालत पैदा कर दिए हैं, जिसमें लोगों की कारों को भी भंयकर नुकसान हो रहा है. 

ऐसे में सवाल यह है कि क्या इन कारों के मालिकों को नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस क्लेम मिलता है या नहीं, तो इसका जवाब हां है. 

आप इंश्योरेंस के जरिए अपने वाहन के नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. इसलिए आप कार खरीदते वक्त मोटर इंश्योरेंस जरूर खरीदें.

इश्योरेंस लेते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसमें प्राकृतिक आपदा के वक्त इंश्योरेंस के लिहाज  से गाड़ी का कौन-कौन सा पार्ट कवर हो रहा है. 

आप ऐसा कार बीमा खरीदें, जिसमें भारी इंजन कवर भी शामिल हो. प्राकृतिक आपदा से इंजन सीज होने को हाइड्रोस्टेटिक लॉक कहते हैं. 

बीमा कंपनियां कई बार इंजनों की खराबी को लेकर क्लेम नहीं देती है, इसलिए आपको पॉलिसी लेते वक्त ही इन बातों का ध्यान रखना होगा.

मोटर वाहन कानून-1988 के मुताबिक, बाढ़ समेत किसी भी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान ऑन डैमेज कवर में आते हैं. इसलिए ऐसी बीमा पॉलिसी चुनें, जिसमें इंजन सुरक्षा एड-ऑन का ऑप्शन मिले.

अगर आपने अपने वाहन के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस लिया है, तो आप आंधी, चक्रवात, तूफान की आपदा से होने वाले नुकसान के लिए क्लेम कर सकते हैं.

इसमें ऑन डैमेज और दूसरा थर्ड पार्टी कवर होते हैं. ऑन डैमेज आपकी कार को आपदाओं या अन्य वजह से हुए नुकसान को कवर करता है और बीमा कंपनी आपके नुकसान का भुगतान करती है.