Aug 19, 2023, 03:20 PM IST

अगर खो जाए आपका फोन तो कैसे पाएं वापस

Kavita Mishra

क्या आपका फोन खो गया है या फिर किसी ने चुरा लिया है? कई बार लोगों का फ़ोन चोरी हो जाता है, जिससे लोग बहुत परेशान हो जाते हैं.

आज हम आपको बातएंगे कि अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो उसे आप कैसे वापस पा सकते हैं. 

अगर आपका स्मार्टफोन खो जाता हैं, सबसे पहले उसकी FIR दर्ज करानी चाहिए. इसके बाद CEIR वेबसाइट पर जाना होगा. 

इसमें हर यूजर के मोबाइल का मॉडल नंबर, सिम नंबर और IMEI नंबर दर्ज होते हैं. चोरी के मोबाइल को ढूंढ़ने में सरकारी एजेंसी मोबाइल मॉडल और IMEI नंबर को मैच करती हैं. 

CEIR पर जैसे ही आप विजिट करेंगे तो आपको Block/Stolen/Lost Mobile का ऑप्शन नजर आएगा.

 इस पर क्लिक करने के बाद आपके फोन की कुछ डीटेल्स मांगी जाएंगी.

इस तरह आपके चोरी हुए मोबाइल की सर्चिंग शुरू हो जाएगी.

इस तरह आपके चोरी हुए मोबाइल की सर्चिंग शुरू हो जाएगी.

जल्द ही आपका मिल सकता है.