May 25, 2023, 06:59 PM IST
इलेक्ट्रिक सनरूफ से सेल्फी कैमरा तक, Hyundai की नई Exter में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
DNA WEB DESK
भारतीय बाजार में हुंडई एक नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Hyundai EXTER रखा गया है.
Hyundai EXTER को 10 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है कार काफी फीचर लोडेड माना जा रही है.
Hyundai EXTER के लुक और फीचर्स को लेकर काफी क्रेज है. कंपनी ने एक्सटर के दो ऐसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के बारे में बताया है जो कि हैरान करने वाले हैं.
Hyundai EXTER में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें ड्युअल डैशकैम भी दिया जाएगा.
Hyundai ने बताया है कि यह फीचर टाटा पंच या मारुति सुजुकी फ्रोंक्स समेत इस रेंज की किसी कार में नहीं है.
कंपनी ने बताया है कि Hyundai EXTER एसयूवी को ₹11,000 की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है.
SUV एक डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगी. इसके फ्रंट और रियर दोनों कैमरों के माध्यम से रिकॉर्डिंग की जा सकेगी.
Hyundai EXTER डैशकैम फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. यह तस्वीरें या सेल्फी क्लिक करने के लिए कैमरे के रूप में भी इस्तेमाल होगा.
Next:
20000 रुपये से कम में मिलेंगे ये 108 MP तक के धांसू कैमरे वाले फोन
Click To More..