Nov 7, 2024, 02:26 PM IST
अगर स्मार्टफोन में नहीं आ रहा 5G नेटवर्क तो कर लें ये सेटिंग
Akanchha Singh
आजकल लोग 5G फोन ले रहे हैं.
लेकिन कई लोगों के मोबाइल में नेटवर्क ही नहीं आता है.
आइए जानते हैं क्या सेटिंग करने पर 5G नेटवर्क आपके मोबाइल में आने लगेगा.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की नेटवर्क में जाना है और ये कंफर्म करना है कि आपने 5G का विकल्प चुना है कि नहीं.
इसको करने के लिए पहले सेटिंग में जाकर प्रीफर्ड नेटवर्क टाइप में जाकर 5G का विकल्प चुने.
इसके बाद भी अगर नेटवर्क नहीं आ रहा है तो ये देख लें कि आपके सिम कार्ड में 5G सपोर्ट है या नहीं.
नेटवर्क न आने पर आप नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करने का भी विकल्प कर सकते हैं.
इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि सॉफ्टवेयर अपडेट न होने से भी 5G नेटवर्क नहीं दिखता है. इसके लिए आपको सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर अपडेट करन होगा.
इसके अलावा एयरप्लोन मोड करके ऑन करें. इससे 5G नेटवर्क आने लगता है.
कई बार ऐसा भी होता है कि 5G नेटवर्क लाने के लिए 5G प्लान को एक्टिवेट करना पड़ता है.
Next:
घूमने के लिए जन्नत से कम नहीं हैं 3 ये जगहें
Click To More..