May 22, 2023, 11:27 AM IST

कहीं कोई और तो नहीं चला रहा आपका लैपटॉप, इन तरीकों से रहे सावधान

DNA WEB DESK

Work From Home चलन बढ़ने के चलते लैपटॉप हमारे कामों में अहम हो गया है. 

कई बार लैपटॉप में कोई मालवेयर अनजाने में आ जाता है और वह हैक हो जाता है लेकिन हमें पता नहीं चलता है. 

ऐसे में अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ खास दिक्कतें आ रही हैं तो उसका सीधा मतलब यही है कि आपका लैपटॉप हैक हो चुका है. 

अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर का सिस्टम बिना किसी बग या अपडेट होने के बावजूद बहुत स्लो है, तो इसके पीछे हैकिंग बड़ी वजह हो सकती है.

लैपटॉप अगर अचानक बंद हो रहा है और रीस्टार्ट हो रहा है तो यह भी हैकिंग का संकेत हो सकता है.

आपके लैपटॉप के स्टोरेज में अगर डुप्लीकेट फोल्डर्स की भरमार हो रही है तो यह हैकिंग का ही संकेत है. 

वेब में नया टूलबार दिखना या नई ऐप्लिकेशन दिखना भी हैकिंग का संकेत हैं क्योंकि इसके जरिए हैकर्स आपका सिस्टम एक्सेस कर सकते हैं. 

आजकल वैसे तो लैपटॉप्स या कंप्यूटर्स में कई एंटीवायरस आते हैं लेकिन आपको एक अच्छा एंटीवायरस PC में इंस्टॉल रखना चाहिए.