माइक्रोसॉफ्ट में आई तकनीकी खराबी की वजह से शुक्रवार को दुनियाभर में त्राहीमाम मच गया.
विश्वभर में उड़ानों, बैंक, मीडिया संस्थानों और कंपनियों के कार्य प्रणाली पर इसका असर पड़ा.
माइक्रोसॉफ्ट का नाम विश्व की सबसे बड़ी और मूल्यवान कंपनियों में शुमार है.
आइए जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट का मालिक कौन है और इस कंपनी की नेटवर्थ कितनी है.
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के शेयरों का मालिकाना हक संस्थागत, खुदरा और निजी निवेशकों के बीच बंटा हुआ है.
माइक्रोसॉफ्ट में संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 69.14% है. इनमें म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों समेत दूसरी बड़ी संस्थाएं शामिल हैं.
इनमें से भी सबसे बड़ा शेयर 'द वैनगार्ड ग्रुप' के पास है. इस संस्था के पास कंपनी का करीब 9% शेयर है. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स के पास कुल 2.79% शेयर है.
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के पास कुल 0.01% शेयर है. वहीं, खुदरा निवेशक यानी आम जनता के पास कुल 23.13% शेयर है.
इस समय माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप या नेटवर्थ 3.30 ट्रिलियन डॉलर है.