Dec 26, 2023, 05:03 PM IST

मार्केट में आई कमाल की बाइक, 7 रुपये में चलेगी 100 किलोमीटर

Rahish Khan

पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के बढ़ते दामों की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ने लगी है.

खासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बाद इलेक्ट्रिक E-Bike का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है.

आज हम आपको एक ऐसी देशी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बता रहे हैं, जिसका मेंटनेंस के साथ-साथ चलाने का खर्चा भी बहुत कम है.

दरअसल हम बात कर रहे हैं URBN E-Bike की, जिसे MotoVolt ने हाल ही में घरेलू बाजार में उतारा था.

URBN E-Bike की कीमत 49,999 से लेकर 54,999 रुपये के बीच रखा गया है. इसे ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 999 रुपये में बुक करा सकते हैं.

इसका मैकेनिज्म एक इलेक्ट्रिक बाइक जैसा ही है.लेकिन इस वाहन का लुक और डिजाइन काफी हद तक एक इलेक्ट्रिक साइकिल जैसा है.

E-Bike निर्माता कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 7 पैसे प्रति किलोमीटर का है. यानी 7 रुपये में 100 किलोमीटर दौड़ेगी. 

इसके फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक के अलावा पैड राइडिंग की सुविधा मिलेगी. बैटरी खत्म होने की स्थिति में चालक पैडल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसकी लंबाई 1700 मिमी, चौड़ाई 645 मिमी और ऊंचाई 101 मिमी है. इस ई-बाइक का कुल वजन 40 किलोग्राम है.

URBN E-Bike के लोड क्षमता की बात करें तो अधिकतम 120 किग्रा है. यानी इस पर दो बच्चे या एक व्यस्क आसानी से बैठ सकता है.

इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/ घंटा है. इसकी रनिंग कॉस्ट 42 रुपये प्रति महीने है. कंपनी ने इसमें 20Ah की क्षमता का रिमूवेबल लिथिम बैटरी पैक दिया है, जो एक बार के चार्ज में 120 किमी तक दौड़ेगी.