May 9, 2023, 09:48 AM IST
इस शहर में चलेगी देश की पहली पॉड टैक्सी, मजेदार होगा 14 किलोमीटर का सफर
DNA WEB DESK
जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. इसी रूट पर नोएडा से पॉड टैक्सी चलाई जाएगी.
यमुना विकास प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी चलाएगी.
इस कॉरिडोर की लंबाई 14 किलोमीटर की होगी. इसे बनाने में 641.53 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है.
यह पॉड टैक्सी इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 28 29 ,31,32 से गुजरती यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी तक पहुंचेगी.
जापान, साउथ कोरिया और लंदन में पहले से ही इस तरीके से पॉड टैक्सी चल रही है. अब ऐसी ही टैक्सी भारत में चलेगी.
इस महीने के अंत में प्राधिकरण की बैठक होगी जिसके बाद इसका प्रस्ताव यूपी सरकार को भेजेगा.
Next:
पुलिसवाले ने गाया ऐसा गाना कि उनकी आवाज के मुरीद हो गए अक्षय कुमार
Click To More..