Apr 19, 2024, 09:47 PM IST

कौन हैं प्रज्ञा मिश्रा, जिन्हें Open AI ने बनाया पहला कर्मचारी

Anamika Mishra

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत में अपना पहला इंम्प्लॉई चुन लिया है.

OpenAI ने भारत में प्रज्ञा मिश्रा को अपना पहला कर्मचारी हायर कर लिया है.

आइए जानते हैं कौन है प्रज्ञा मिश्रा, जिन्हें OpenAI ने अपना पहला इंम्प्लॉई चुना है.

प्रज्ञा मिश्रा Truecaller कंपनी में पब्लिक अफेयर्स की डायरेक्टर हैं.

जानकारी के अनुसार, प्रज्ञा OpenAI के लिए भारत में पब्लिक पॉलिसी अफेयर्स हेड की जिम्मेदारी संभालेंगी.

प्रज्ञा मिश्रा Truecaller  के अलावा मेटा कंपनी के साथ भी काम कर चुकी हैं.

 प्रज्ञा ने डीयू से बैचलर्स और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से डिप्लोमा किया है.

प्रज्ञा ने 2012 में इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से एमबीए की डिग्री ली थी.

प्रज्ञा ने साल 1998 से 2007 तक कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत को रिप्रेजेंट किया है.