May 17, 2023, 05:34 PM IST

घर बैठे ब्लॉक और ट्रैक होगा चोरी हुआ मोबाइल, बड़े काम का है ये सरकारी पोर्टल

DNA WEB DESK

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार सारथी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था. इसे खोए और चोरी हुए फोन्स के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है. 

इस पोर्टल के जरिए खोए हुए मोबाइल नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं.

ब्लॉक करने के बाद अब चोरी किए गए मोबाइल का इस्तेमाल करना आसान नहीं रहेगा. 

पोर्टल पर खोए हुए मोबाइल की आसानी से शिकायत दर्ज करा पाएंगे. उसे अब ट्रैक करने में भी मदद मिलेगी.

इस ऐप के जरिए अनेकों लोगों के फोन्स वापस भी मिले हैं. ऐसे में फोन मिलने के बाद उन्हें फोन्स को अनब्लॉक भी किया जा सकेगा. 

किसी व्यक्ति की आईडी में कितने सिम कार्ड रजिस्टर हैं. इसकी जानकारी भी यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर चेक कर सकेंगे. 

संचार साथी प्लेटफॉर्म के जरिए लोग ओटीपी की मदद से आईडी पर रजिस्टर सभी सिम कार्ड का स्टेटस चेक कर सकेंगे. 

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डिजिटल इंडिया के मिशन को बढ़ाने और टेलीकॉम यूजर्स की सेफ्टी को सुनिश्चित करने के लिए संचार साथी पोर्टल शुरू हुआ है.