Sep 1, 2023, 08:31 PM IST
बाइकों की रानी इस बाइक की ये 10 बातें जानते हैं आप
Kuldeep Panwar
Hero Splendor दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मानी जाती है. चलिए आपको बताते हैं इसकी 10 खास बातें.
Hero Splendor साल 1994 में Hero CD 100 की जगह लॉन्च हुई थी. 2011 में इसका पुश स्टार्ट बटन वर्जन लॉन्च हुआ था.
30 साल बाद भी स्पलेंडर बाइक का जलवा कायम है. आज भी इस बाइक को हर महीने 2 लाख लोग खरीदते हैं. दिल्ली में इसकी कीमत करीब 68,590 रुपये है.
Splendor की खासियत माइलेज है. यह 1 लीटर पेट्रोल में 80 किमी तक चलती है, जो करीब 1.50 रुपये प्रति लीटर बैठता है.
स्पलेंडर में 97.2cc का 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन है. जो इसे 8.02 PS की मैक्स पॉवर और 8.05Nm का पीक टॉर्क देता है.
स्पलेंडर में 4-स्पीड गियरबॉक्स है, जबकि 18 इंच के एलॉय व्हील माइलेज के साथ पॉवर व स्पीड का भी ध्यान रखते हैं.
स्पलेंडर का वजन महज 112 किलोग्राम है और डिजाइन स्टाइलिश है. इसलिए यह हर किसी को पसंद आती है.
स्पलेंडर बाइक पर हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से 5 साल की वारंटी भी दी जाती है, जो इसका मेंटिनेंस सस्ता बनाती है.
हीरो स्पलेंडर में DRL हेडलाइट्स के अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर भी है.
इस बाइक में साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और इंजन कटऑफ ऑटोमैटिक फॉल जैसे सेफ्टी फीचर भी हैं.
स्पलेंडर में नए जमाने को ध्यान में रखते हुए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
Next:
पाकिस्तानी लड़की के डांस पर फिदा हुए हिंदुस्तानी
Click To More..