Apr 13, 2023, 04:54 PM IST
Spyware: फोन कर रहा है आपकी जासूसी? फटाफट करें ये काम
Abhishek Shukla
आपके फोन में मौजूद Spyware आपकी बातें सुन रहा है. कुछ Apps को भूलकर भी परमिशन नहीं देना चाहिए.
आपका स्मार्टफोन आपकी बातें सुन रहा है.
हर Application आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा है.
आपका फोन, आपके रुझानों के हिसाब से विज्ञापन दिखाता है.
वॉयस रिकग्निशन सिस्टम आपकी बातें सुनता है.
Telenitrox, uMobix, Cocospy, Mobilespy.at और EyeZy जैसे ऐप स्पाईवेयर हैं जो आपकी बातें सुनते हैं.
इन्हें हैकर्स आपके फोन में चुपके से इंस्टाल करा देते हैं.
ऐसे हर संदिग्ध ऐप को आप डिलीट कर दें. फोन के सेटिंग्स के जरिए माइक्रोफोन की इजाजत किसी ऐप को न दें.
ऐसा करके आप हर किसी मुश्किल से बच सकते हैं.
Next:
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
Click To More..