Jun 2, 2023, 12:56 PM IST

Tata ने लॉन्च की सनरूफ वाली सबसे सस्ती कार, देखें कैसा है गाड़ी का नया लुक

DNA WEB DESK

टाटा मोटर्स ने मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च किया था. अब Altroz के सभी वेरिएंट्स को सनरूफ फीचर दे दिया है. 

इस कार की सीधा टक्कर हुंडई आई20 से होगी क्योंकि सेग्मेंट इसमें भी सनरूफ दिया गया है. 

Tata Altorz सबसे किफायती कार भी है जो कि सनरूफ (Sunroof) फीचर के साथ आती है. सनरूफ से लैस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये से शुरू होती है. 

Tata Altorz को अब पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ कुल 13 नए वेरिएंट्स में पेश किया गया है.

Tata ने Altroz में मिड-स्पेक XM+ ट्रिम से सनरूफ को शामिल किया है, और यह पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल, डीजल और CNG पावरट्रेन में कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध है.

Tata Altorz से पहले हुंडई आई20 के टॉप वेरिएंट्स एस्टा और एस्टा (ऑप्शनल) ट्रिम में ही सनरूफ जैसा फीचर मिलता था, जिसकी कीमत 9.03 लाख रुपये से शुरु होती है.

Tata Altorz में वायरलेस चार्जर, एक एयर प्यूरिफायर और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स से भी लैस किए हैं और पहले के सारे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Tata Altorz  देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों में से एक है, इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर फीचर्स के साथ आती है.