Nov 5, 2024, 02:40 PM IST

इन गलतियों की वजह से फट सकता है लैपटॉप

Anamika Mishra

आजकल लोग काम करने के लिए लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन लैपटॉप इस्तेमाल करते-करते वो हीट होने लगता है.

ऐसे में हीट होने के कारण लैपटॉप फट भी सकता है.

आइए जानते हैं कि इन आदतों की वजह से सिस्टम ओवर हीट हो जाता है.

अगर आपके लैपटॉप में भी ओवरहीटिंग की दिक्कत आ रही है तो इन गलतियों को नजरअंदाज न करें.

हीट को सिस्टम से बाहर निकलने के लिए फैन लगे होते हैं.

अगर फैन खराब होते हैं तो सिस्टम जल्दी हीट होने लगता है, ऐसे में तुरंत फैन ठीक करवाएं. 

लैपटॉप में डस्ट जमने की वजह से वेंटिलेशन नहीं होता है और इस वजह से लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है.

गलती से भी लैपटॉप लोकल चार्जर से चार्ज न करें. ऐसा करने से बैटरी ओवरहीट होकर फट सकती है.