Apr 21, 2023, 06:12 PM IST
Twitter पर कैसे वापस पाएं ब्लू टिक? प्रॉसेस समझिए
Abhishek Shukla
एलन मस्क ने 12 अप्रैल को कहा था कि 20 अप्रैल से सभी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिए जाएंगे.
20 अप्रैल की रात जैसे ही 12 बजे और तारीख बदली, सबके ब्लू टिक वैरिफिकेशन छीन लिए गए.
अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक, सबके ब्लू टिक गायब हैं.
सीएम योगी से लेकर राहुल गांधी तक, बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक, सबके ब्लू टिक छीन लिए गए हैं.
अगर आप ट्विटर पर ब्लू टिक हासिल करना चाहते हैं तो आपको 6,800 रुपये प्रति साल देने होंगे.
मोबाइल यूजर्स के लिए यह राशि 900 रुपये प्रतिमाह रखी गई है.
हर महीने भारत में आपको 566 रुपये डेस्कटॉप के लिए देने होंगे.
यह राशि, हर यूजर को अलग-अलग भी नजर आ सकती है. जब तक फिक्स न हो जाए.
ट्विटर ब्लू पर पेमेंट करने के बाद आपको आपका ब्लू बैज वापस मिल जाएगा.
Next:
Twitter ने इन Bollywood सेलेब्स को दिया झटका, छीन लिया ब्लू टिक
Click To More..