Nov 14, 2024, 04:12 PM IST

क्या है QR कोड का फुल फॉर्म? कब और किसने किया इसका आविष्कार

Raja Ram

QR कोड ने डिजिटल दुनिया को सरल और सुलभ बना दिया है, जिससे हमारी जिंदगी आसान हो गई है.

QR कोड को खासतौर पर तेजी से जानकारी को स्कैन और एक्सेस करने के लिए डिजाइन किया गया था. 

यह छोटे-छोटे ब्लैक और व्हाइट स्क्वेयर बॉक्स में जानकारी छुपाए रखता है. 

स्मार्टफोन या किसी अन्य स्कैनर से इसे आसानी से पढ़ा जा सकता है. 

QR कोड एक 2D कोड है जो डेटा को मैट्रिक्स फॉर्मेट में स्टोर करता है.  

जब हम स्मार्टफोन का कैमरा QR कोड पर फोकस करते हैं, तो QR स्कैनर उसे डिकोड करता है.

QR कोड का फुल फॉर्म Quick Response कोड है.  

इसे 1994 में जापानी कंपनी डेंसो वेव ने विकसित किया था. 

यह डिजिटल भुगतान, प्रोडक्ट जानकारी, वेबसाइट लिंक और अन्य सेवाओं के लिए एक बेहद ही उपयोगी तकनीक है.