Mar 6, 2024, 08:54 PM IST

WhatsApp ने एक महीने में जोड़े ये 4 नए फीचर, जानें इनका इस्तेमाल

Rahish Khan

दुनिया भर में WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मीडिया ऐप है.

मार्क जुकरबर्ग कंपनी इस चैट टूल में लगातार नए फीचर जोड़ने और अपडेट काम करती रहती है.

पिछले महीने (फरवरी 2024) में कंपनी ने चार नए फीचर WhatsApp में जोड़े थे. ये कौनसे फीचर्स आइये जानते हैं.

सर्च बाय डेट (Search By Date)- इसके जरिए तारीख के हिसाब से मैसेज, मीडिया, लिंक और डॉक्यूमेंट्स अपनी चेट में सर्च कर सकते हैं. 

पहला फीचर 

वॉट्सऐप यूजर अब अपने एंड्रॉइड फोन में दो अकाउंट बनाकर एकसाथ इस्तेमाल कर सकते हैं. उसे दोनों को चलाने के लिए किसी एक को लॉग आउट करने की जरूरत नहीं है.

दूसरा फीचर 

स्टिकर एडिटर (Sticker Editor)- वॉट्सऐप ने इमेज के स्टिकर क्रिएट करने के लिए नया टूल डिजाइन किया है. इससे फोटो को स्टिकर में बदल सकते हैं.

तीसरा फीचर 

वॉट्सऐप पर अब आप टेक्स्ट को एक डॉक्टूमेंट फॉर्मेटिंग की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें बुलेट लिस्ट, नंबर लिस्ट, ब्लॉक कॉट और इनलाइन कोड का इस्तेमाल होगा.

चौथा फीचर 

WhatsApp के इन नए फीचर्स का इस्तेमाल यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. वह अपनी फीलिंग्स को और बेहतर ढंग से एक्सप्रेस कर सकेंगे.