Apr 28, 2024, 05:37 PM IST

Whatsapp का बदल गया रंग, जानें अब कैसा दिखेगा आपका ऐप

Rahish Khan

क्या आपके वॉट्सऐप का रंग बदल गया है? अगर ऐसा है तो परेशान न हों, आपके Whatsapp में कोई खराब नहीं आई है.

दरअसल, कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए Whatsapp के डिजाइन में कुछ बदलाव किया है.

वॉट्सऐप की कलर थीम पहले नीले रंग में नजर आती थी, लेकिन अब यूजर्स को Android की तरह ग्रीन कलर में दिखेगी.

हालांकि, ये कलर बदलाव फिलहाल सभी iOS यूजर्स के Whatsapp पर नहीं दिख रहा है. 

कंपनी ने इसे रॉलआउट कर दिया है, जो धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा.

कंपनी ने बताया कि ब्रांड कलर के मैच करने के लिए हमने ब्लू कलर को ग्रीन में बदल दिया है. 

कलर थीम में जो बदलाव किया गया है उसमें Whatsapp के कुछ बटन्स और आइकॉन बदलाव नजर आएगा.

इसके अलावा वॉट्सऐप में पहले ज्यादा स्पेस नजर आएगा. कंपनी ने Meta AI को भी रोलआउट कर दिया है.

WhatsApp ने कुछ दिन पहले Android यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया था. जिसमें यूजर्स को iOS जैसा UI मिल रहा है.