Sep 13, 2024, 10:19 AM IST

Mobile Charger का रंग सफेद या काला ही क्यों होता है 

Anamika Mishra

आजकल के जमाने में सभी के पास स्मार्टफोन होता है. स्मार्टफोन की बिना लोगों का काम नहीं चलता है. 

ऐसे में दुनिया में लगभग सभी लोगों के हाथ में स्मार्टफोन होता है. 

स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए चार्जर की जरूरत होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि स्मार्टफोन के चार्जर ज्यादातर सफेद या काले ही क्यों होते हैं.

दरअसल काला रंग एमिटर होता है जो एनर्जी को अवशोषित करता है. इसकी एमिशन वैल्यू 1 होती है.

इसका मतलब काला रंग गर्मी को अपनी सतह पर ज्यादा देर तक रख सकता है जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए जरूरी होता है. 

बाकी रंगों के मुकाबले ब्लैक रंग की पेंटिंग और कास्टिंग सस्ती होती है. इस वजह से भी कंपनियां ब्लैक रंग के चार्जर इस्तेमाल करती हैं.

वहीं, सफेद रंग में लो रिफ्लेक्ट कैपेसिटी होती है जिससे ये बाहरी गर्मी को अवशोषित नहीं करता है.

ऐसे में सफेद चार्जर बाहर से आने वाली गर्मी को बाहर ही रखता है, जिससे चार्जर का तापमान नियंत्रित रहता है. 

इसके अलावा सफेद रंग क्लासी और अट्रैक्टिव भी लगता है.

इस वजह से ही लीड भले ही किसी भी रंग की हो लेकिन चार्जर ज्यादातर ब्लैक या सफेद ही होता है.