Jul 5, 2023, 12:09 AM IST

AC चलाने के बाद क्यों निकलता है पानी, ये है वजह

Kavita Mishra

गर्मी बढ़ते ही लोग खुद का ठंडा रखने के लिए एयर कंडिशनर (AC) का इस्तेमाल करने लगते हैं. 

अगर आप भी एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने नोटिस किया होगा कि एसी चलते वक्त उससे कुछ पानी निकलता रहता है. 

 ऐसे में सवाल उठता है कि जब एसी में पानी का इस्तेमाल नहीं होता है तो फिर उससे लगातार पानी क्यों गिरता रहता है.

अगर आपको मन में भी यह सवाल है तो चलिए आज हम आपको इसका जवाब बताते हैं.

जब तापमान ज्‍यादा होता है तो उमस बढ़ जाती है. उमस का मतलब हवा में पानी की मात्रा से होता है.

AC अक्‍सर आपके कमरे की हवा में से इसकी नमी को हटाता देता है और आपके घर में उमस का स्‍तर कम होता जाता है. 

जब आप एसी को ऑन करते हैं तो उसमें से निकलने वाली गैस इसमें लगे पाइपों से गुजरती है. इन पाइपों के ऊपर पानी की बूंदें जमा हो जाती हैं.

जब ये बूंदें बाहर के गर्म वातावरण के संपर्क में आती हैं तो पानी में बदल जाती हैं. यही पानी फिर एसी से बाहर निकलता है.