May 21, 2024, 01:53 PM IST

वो जानवर जिसका कुछ नहीं बिगाड़ पाती बंदूक से निकली Bullet

Aditya Katariya

प्रकृति में कई तरह के जीव पाए जाते हैं, जिन्हें न हमने कभी देखा न इनके बारे में सुना 

इनमें से कुछ जानवर इतने खतरनाक होते हैं कि जिसका हम शायद अंदाजा भी न लगा सकते.

इन जानवरों में अलग-अलग तरह की खासियत होती है जो उन्हें दूसरे जानवरों से अलग बनाती हैं.

 क्या आपको पता हैं  दुनिया का 'बुलेट प्रूफ' जानवर कौन है?

अगर नहीं, तो आज हम आपको यहां बताएंगे 

ये जानवर खतरा महसूस होने पर खुद को एक 'बुलेट प्रूफ' जैकट में बदल देता है, जिस पर बंदूक की गोली का कोई भी असर नहीं होता है.

दरअसल, इनकी बाहर वाली त्वचा बेहद ही सख्त होती है.जैसे ही इन्हें किसी भी तरह के खतरे की आशंका होती है, तो ये खुद को बचाने के लिए अपने शरीर को एक बॉल जैसे आकार में ढाल लेते हैं. 

फिर शेर हो या बाघ, उसके बाद कोई कितनी भी कोशिश कर लें, इनका कोई कुछ भी नहीं कर सकता है क्योंकि इनके शरीर पर लगा हुआ कवच बुलेट प्रूफ जैकेट की तरह काम करता है.

इस जानवर का नाम आर्माडिलो है. ये पूरे दिन सोते हैं और रात में अपने शिकार की खोज में निकलते हैं. 

ये एक अच्छे तैराक भी होते हैं और 4-6 मिनट तक पानी में अपनी सांस रोक सकते हैं.