Apr 10, 2024, 10:42 AM IST

इस द्वीप पर जाने वाले कभी लौटकर नहीं आए

Puneet Jain

आज हम आपको एक ऐसे द्वीप के बारे में बताएंगे, जहां जानें वाला कभी जिंदा वापस नहीं आया. 

ब्राजील के इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे (Ilha da Queimada Grande) है, जो साओ पाउलो से केवल 90 मील दूर है. 

इसे स्नेक आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां आपको हर जगह सांप ही सांप देखने को मिलेंगे. 

कहा जाता है कि यह पृथ्वी का एक लौता ऐसा द्वीप है जहां आपको गोल्डन लैंसहेड सांप देखने को मिल सकता है. 

कदम-कदम पर ज़हरीले सांप होने के कारण सरकार ने यहां लोगों का जाना बैन कर दिया है. 

यहां सांपों की इतनी तदाद होने के कारण पक्षी भी यहां आने से डरते है. लेकिन अपने प्रवास मार्ग पर चलते हुए उन्हें यहां आराम करने के लिए रुकना पड़ता है. 

इसी दौरान वह सांपो का शिकार बन जाते हैं और सांपों के खाने का इंतजाम हो जाता है. 

आइलैंड पर एक लाइट हाउस भी मौजूद है, जो बताता है कि पहले कभी यहां लोग रहते थे.

कहा जाता है कि 1909-1920 के बीच यहां लाइटहाउस कीपर और उसका परिवार रहता था और इन सांपों के कारण उनकी मौत हो गई.