Sep 6, 2024, 02:57 PM IST

महाराणा प्रताप के कितने बेटे थे?

Anuj Singh

महाराणा प्रताप राजपूत समाज के सबसे बड़े और ताकतवर राजा थे.

महाराणा प्रताप मुगल राजा अकबर को कई बार युद्ध में हराया था.

लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर महाराणा प्रताप के कितने बेटे थे.

महाराणा प्रताप की 11 पत्नियां थीं.

14 पत्नियों से महाराणा प्रताप को 17 बेटे और 5 बेटियां हुई थीं.

महाराणा प्रताप के बेटों के नाम अमर सिंह, भगवानदास,सहसमल, गोपाल, काचरा, सांवलदास, दुर्जनसिंह, कल्याणदास, चंदा, शेखा, पूर्णमल, हाथी, रामसिंह, जसवंतसिंह, माना, नाथा, रायभान थे.

महाराणा प्रताप की सारी शादियां राजनीतिक कारण से हुई थीं.

महाराणा प्रताप की मुख्य पत्नी बिजोलिया की अजबदे ​​बाई पंवार थीं.वहीं महाराणा प्रताप सबसे बड़े पुत्र अमर सिंह प्रथम थे.

महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्ति सिंह , विक्रम सिंह और जगमाल सिंह थे.