Jul 4, 2024, 05:15 PM IST

कस्तूरी हिरण की नाभि से क्यों आती है खूशबू?

Aditya Prakash

कस्तूरी के बारे में हम सभी लोगों ने जरूर सुना है. क्या आपको मालूम है कि ये कस्तूरी कहां होती है, कैसे बनती है और इसका क्या इस्तेमाल है. 

सुगंध की दुनिया में ये बेशकीमती चीज मानी जाती है. कस्तूरी वयस्क नर हिरण की नाभि में पाई जाती है.

ये हिरण की नाभि के पास एक थैली में होती है. इसकी महक हिरण को दीवाना बनाती रहती है. 

कस्तूरी केवल नर हिरण में ही पायी जाती है. ये मादा हिरण में नहीं होती. 

हिरण युवावस्था में होता है तो ये ज्यादा मात्रा में होती है. एक हिरण से करीब 25 से 30 ग्राम कस्तूरी मिलती है. 

कस्तूरी को दुनिया का बेहतरीन और बहुमूल्य सुगंधित पदार्थ माना जाता है. इसे प्राचीन काल से इत्र के लिए एक लोकप्रिय रासायनिक पदार्थ के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. 

ये दुनिया भर के सबसे महंगे पशु उत्पादों में एक है. वैसे कस्तूरी का व्यापार अब दुनिया में अवैध हो चुका है.