Nov 28, 2023, 12:20 AM IST

इन पेड़ के पत्तों में होता है जहर, गलती से भी न लगाएं हाथ

DNA WEB DESK

पेड़-पौधे वातावरण को सुरक्षित रखने के साथ पॉजिटिविटी लाते हैं, ऐसे में इनका महत्व बढ़ जाता है.

पेड़-पौधे पर्यावरण में नई ताजगी लाते हैं और इसे सुंदर भी बनाते हैं.

 क्‍या आप जानते हैं कि कुछ पौधे ऐसे होते हैं कि वो आपकी जान तक ले सकते हैं.

यह जानकार आपको लग रहा होगा कि ऐसे कौनसे पेड़ हैं, जिनसे लोग मर तक सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं... 

सुसाइड ट्री - सुसाइड ट्री मुख्य रूप से समुद्र के तटीय इलाके में अवस्थित जंगलों में पाया जाता है. इसके बीज के अंदर एल्कलॉइड पाया जाता है जो दिल और सांस के लिए काफी जहरीला साबित हो सकता है.

कनेर - कनेर का पौधा काफी ज्यादा खतरनाक और घातक पौधा माना जाता है. इसके सेवन से उल्टी, चक्कर, लूज मोशन आदि कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं.

रोजरी पी-  छूने से इसके बीज खतरनाक नहीं होते हैं लेकिन खुरचने, टूटने या चबाने पर घातक साबित हो सकते हैं

अरंडी - अरंडी का बीज काफी जहरीला होता है, इसमें से कैस्टर ऑइल निकाला जाता है.

टैक्सस बैक्कटा - यह पौधा देखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही खतरनाक है. इसके बीज के अलावा पूरे पौधे में 'टैक्सीन' नाम का जहर पाया जाता है. इस जहर से के संपर्क में आने से कुछ ही क्षण में किसी भी व्‍यक्ति की मौत हो सकती है.