Feb 20, 2024, 08:13 AM IST
दुनिया में किस देश के पास है सबसे ताकतवर पासपोर्ट
Kavita Mishra
पासपोर्ट रैंकिंग जारी करने वाले ऑर्गेनाइजेशन हेनली एंड पार्टनर्स ने 2024 के लिए पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया है.
किसी भी देश के पासपोर्ट की मजबूती से पता चलता है कि वो एक सॉफ्ट पावर के तौर पर विश्व में कितना प्रभावशाली है.
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया में किस देश के पास सबसे ताकतवर पासपोर्ट है.
इस लिस्ट में टॉप करते हुए फ्रांस का पासपोर्ट दुनिया में सबसे मजबूत पासपोर्ट माना गया है.
इससे अब फ्रांस के नागरिक 194 देशों में बिना वीजा ट्रेवल कर सकते हैं.
दुनिया में 6 देशों के पास सबसे पावरफुल पासपोर्ट है. इनमें जापान, सिंगापुर, स्पेन, फ्रांस, इटली और जर्मनी शामिल हैं.
रैंकिंग में भारत 5 पायदान फिसलकर 85वें स्थान पर आ गया है. 2023 में भारत 80वें स्थान पर था.
सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने भी मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबले में जीत दिलाई है.
2023 में भारत के लोग 57 देशों में बिना वीजा ट्रैवल कर सकते थे, जबकि इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 62 हो गया है.
Next:
दुनिया के 10 सबसे धनी देश कौन से हैं
Click To More..