Apr 21, 2024, 10:04 PM IST

एक आंख पर काली पट्टी क्यों बांधते हैं समुद्री लुटेरे? 

Rahish Khan

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक आपने समुद्री डाकूओं (Pirates) की बहुत फिल्में देखी होंगी.

उनमें अक्सर हम देखते हैं कि डाकूओं की एक आंख पर काली पट्टी बंधी होती है.

क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है और डाकू (Pirates) एक आंख को ही क्यों ढकते हैं?

दरअसल, इसके पीछे एक बड़ा कारण है. जब आप अंधेरे से रोशनी में जाते हैं तो आपकी आंखों को एडजस्ट होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता.

लेकिन जब आप रोशनी से अचानक एकदम काले अंधेरे में जाते हैं तो एडजस्ट होने में 10 से 15 मिनट लग जाते हैं.

पाइरेट्स को अक्सर अपने जहाज के ऊपरी तल और निचले तल तक जाना पड़ता है. ऊपरी तल पर धूप होती है.

लेकिन निचले तल पर अंधेरा होता है, ऐसे में आंखों को एडजस्ट करने के लिए समुद्री लुटेरे एक आंख पर पट्टी बांधे रखते हैं.

जैसे ही उनकी नाव अंधेरे में प्रवेश करती है, Pirates अपनी पट्टी को घुमाकर दूसरी आंख पर कर लेते हैं. जिससे वो अंधेरे में आसानी से देख सकें.

हालांकि, इसका कोई साइंटिफिक प्रूफ नहीं है, लेकिन ऐसा कहा जाता है. आमतौर पर हम लोग भी इस तरह की परेशानी महसूस करते हैं.