Nov 15, 2024, 02:38 PM IST

10 जानवर जिनके आस-पास भी नहीं फटकना चाहिए

Aditya Prakash

बॉक्स जेलिफ़िश- ये जीव इतना खतरनाक है कि इसके एक डंक से मिनटों में इंसान की जान जा सकती है.

अफ्रीकी शेर-  ये शेर मूल रूप से अफ्रीका के सवाना और घास के मैदानों में रहते हैं. इंसान को देखते ही ये शिकार की मुद्रा में आ जाते हैं. 

नील मगरमच्छ- ये दुनिया का सबसे आक्रामक जीव है.

स्लॉथ बियर- ये जानवर अपने स्वभाव से ही बेहद आक्रामक होता है, और ये अचानक ही हमला करने में माहिर होता है.

अफ़्रीकी हाथी- इस जानवर को बेहद खतरनाक माना जाता है. इसका वजन 14,000 पाउंड तक का होता है. 

डार्ट मेंढक- मध्य और दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले जहरीले डार्ट मेंढक बेहद खतरनाक होते हैं. इनका एक डंक से इंसान की मौत हो सकती है.

शार्क- इस जीव की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में की जाती है.

दरियाई घोड़ा- ये बड़े आकार का जानवर मूल रूप से अफ्रीका की नदियों और झीलों में रहता है. ये तीन टन तक के वजन को उठाकर कहीं भी फेंक सकता है.

ब्लैक मांबा- ये जानलेवा सांप सब-सहारन अफ्रीका के सवाना इलाके में पाया जाता है. ये दुनियाभर के जेहरीले सांपों में से एक है.

कोन घोंघा- ये समुद्र में रहने वाला जीव है. ये इतना खतरनाक है कि इसका डंक इंसानों को चंद मिनटों में मार सकता है.