Mar 14, 2024, 10:52 PM IST

आज भी दुनिया भर में मशहूर हैं मुगलों के ये 10 शहर

Puneet Jain

नई दिल्ली: दिल्ली में मुगल साम्राज्य की स्थापना 1526 ईस्वी में हुई थी. शाहजहां के शासन काल के दौरान दिल्ली मुगल साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी.

हैदराबाद: हैदराबाद को मोतियों का शहर भी कहा जाता है. 1591 ईस्वी में मुहम्मद कुली कुतुब शाह द्वारा इसकी स्थापना की गई थी. 

आगरा: मुगल साम्राज्य की राजधानी आगरा अपने अनोखे वास्तुकला और ताजमहल के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. आगरा 1526 से 1658 तक मुग़ल साम्राज्य की राजधानी रहा. 

ढाका: ढाका अपने लालबाघ किले के लिए मशहूर है. दुनिया में इसे मस्जिदों के शहर के नाम से भी जाना जाता है. इस शहर में भी मुगलों का कब्ज़ा रहा है. 

लाहौर: लाहौर को मुगलों द्वारा बनाई गई बादशाही मस्जिद के लिए जाना जाता है. 1524 से 1752 तक लाहौर मुगल साम्राज्य का हिस्सा था. 

फतेहपुर सीकरी: फतेहपुर सीकरी को 1571 में मुग़ल शासक बादशाह अकबर द्वारा बनवाया गया था. 

कश्मीर: अपनी प्रकृतिक सुंदरता, कश्मीरी सेब, केसर और शॉलों पर की गई कढ़ाई के लिए कश्मिर दुनिया भर में मशहूर है. कश्मीर पर मुस्लिम राजाओं का शासन पांच शताब्दियों तक रहा. इनमें मुगल साम्राज्य भी शामिल था. 

सूरत: कपड़ा उद्योग और डायमंड के व्यापार के लिए सूरत काफी मशहूर है. इसे डायमंड सिटी नाम से भी जाना जाता है. 1572 में अकबर ने सूरत के किले को जीतकर यहां कब्जा किया था. 

मुलतान: मुलतान अपनी मस्जिदों, दरगाहों और सूर्य मंदिर के लिए काफी प्रसिद्ध है. मुगल बादशाह अकबर ने मुल्तान में अपने मूल 12 सूबों में से एक की स्थापना की थी.