May 21, 2024, 01:36 PM IST

Famous तवायफों से है इन 3 Bollywood Actress का कनेक्शन, कहानी उड़ा देगी होश!

Utkarsha Srivastava

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' के बाद तवायफों की जिंदगी से जुड़े तथ्यों को जानने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड की उन 3 दिग्गज एक्ट्रेसेस के बारे में जिनका तवायफों से खास कनेक्शन रहा है.

एक्ट्रेस नरगिस दत्त की मां जद्दनबाई कोलकाता की जानी-मानी तवायफ थीं. जद्दनबाई ने बाद में अपनी आवाज के जरिए म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज किया था. एक दौर ऐसा भी आया जब फिल्म जगत में उनके नाम का सिक्का चलता था.

जद्दनबाई की मां दलिपाबाई इलाहाबाद की मशहूर तवायफ थीं. दलिपा का बाल विवाह हुआ था, ससुराल पहुंचने से पहले उनकी डोली पर डाकुओं ने हमला कर दिया था और पति को गोली मार दी थी. जिसके बाद ससुरालवालों के तानों से तंग आकर दलिपा ने एक नाटक मंडली ज्वाइन कर ली, इस मंडली ने उन्हें कोठे पर बेच दिया था. (AI Photo)

एक्ट्रेस नीतू कपूर की नानी हरजीत सिंह एक तवायफ थीं. हरजीत सिंह के माता-पिता की मौत के बाद उनके चाचा-चाची ने पैसों की लालच में उन्हें कोठे पर बेच दिया था. हरजीत सिंह की बेटी हुई राजी सिंह, जिसे 14 साल की उम्र में कोठे पर धकेल दिया गया.

राजी 22 साल की उम्र में कोठे से भाग गईं और उनकी मुलाकात दर्शन सिंह नाम के लड़के से हुई. दोनों की शादी हुआ और हरनीत सिंह पैदा हुईं, जो नीतू कपूर का असली नाम है. (AI Photo)

एक्ट्रेस सायरा बानो की परनानी जुम्मनबाई को उनके पिता ने कोठे पर बेच दिया था क्योंकि उन्हें बेटी नहीं चाहिए थी. इसी कोठे पर सायरा की नानी शमशाद पैदा हुई थीं, जिनकी खूबसूरती की वजह से नवाबों और अंग्रेजों के बीच खूब बवाल होते थे.

शमशाद के लिए हसनपुर के रईस अब्दुल वाहिद रहमान और एक अंग्रेज के बीच बोली लगी, जिसमें वाहिद जीते और शमशाद को अपने बंगले पर लेकर चले गए. यहां पर नसीम बानो का जन्म हुआ, जो आगे जाकर 'फर्स्ट क्वीन ऑफ इंडियन सिनेमा' बनीं. सायरा बानो उन्हीं की बेटी हैं. (AI Photo)