Mar 30, 2024, 08:51 PM IST

बाज जैसी नजर... जानें क्यों कहते हैं ऐसा

Smita Mugdha

बाजों को दुनिया के सबसे ताकतवर पक्षियों में गिना जाता है. इन्हें शक्ति, क्रूरता और स्वतंत्रता का प्रतीक माना जाता है.

सबसे बड़े पक्षियों में शुमार बाज में कई अनूठी विशेषताएं भी हैं जो उन्हें बेहद शानदार बनाती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

अक्सर कहा जाता है कि बाज जैसी नजर... लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में ये पक्षी कितनी दूर तक देख सकते हैं.

सामान्य तौर पर बाज एक आम मनुष्य की तुलना में चार से पांच गुना अधिक तेज होती है और इनके देखने का दायरा भी बड़ा होता है.

ईगल आम पक्षियों से ज्यादा पांच मूल रंग देख सकते हैं और यहां तक ​​कि वे यूवी रेज़ का भी पता लगा सकते हैं.

बाल्ड ईगल या समुद्री ईगल अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी है जिसकी नजर आम बाजों की तुलना में और तीक्ष्ण होता है. 

इसे ताकत और उड़ान की ऊंचाई की वजह से पक्ष‍ियों का राजा कहा जाता है ये 6 किलो तक वजन उठाकर उड़ सकते हैं.

इनकी लंबाई 3 फीट और वजन लगभग 9 पाउंड तक होता है और इनकी उड़ान की अधिकतम रफ्तार 70 मील तक होती है.

बाज जब शिकार करने के लिए हवा में गोता लगाते हैं तो इनकी रफ्तार 210 किलोमीटर प्रत‍ि घंटे तक चली जाती है.