Nov 21, 2024, 10:51 AM IST

भारत की वो 5 खूबसूरत जगह, जहां नहीं मिलेगी आपको एंट्री

Akanchha Singh

छुट्टियों में अक्सर लोग कहीं न कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते ही हैं. 

वहीं घूमने जाने के लिए सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की जरूरत पड़ती है वो है पैसे.

लेकिन भारत में कई ऐसी जगहें भी हैं जहां आप कितने भी पैसे दे दें वो किसी काम के नहीं.

इन 5 जगहों पर आपके एंट्री आपके पैसा भी नहीं दिला सकता एंट्री

अंडमान का नॉर्थ सेंट्रनल आइलैंड बहुत ही खूबसूरत और प्रतिबंधित स्थान है. यहां की सेंटिनली जनजाति को संरक्षण देने के लिए पर्यटकों को यहां जाने के लिए मना है.

लद्दाख में स्थित अक्साई चीन, चीन के कब्जे में है. यहां पर प्राचीन नमक झीलें और घाटियां बहुत खूबसूरत है, लेकिन भारतीय नागरिकों को यहां जाना मना है.

पैंगोंग त्सो झिल का बड़ा हिस्सा चीन के कब्जे में है. वहीं इस जगह पर भारत का लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, लेकिन इसके ऊपरी हिस्से में भारत के नागरिकों को जाना मना है.

बैरेन आइलैंड भारत का सक्रिय ज्वालामुखी है. इसे आप दूर से ही देख सकते हैं. इस जगह पर जाने की अनुमति बिल्कुल नहीं है.

सिक्किम की चोलामू झील, जिसे त्सो ल्हामो भी कहा जात है. ये झील दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक है. इस जगह पर भी लोगों को जाना मना है.