May 11, 2024, 10:17 AM IST

कौन थीं इतिहास की 5 सबसे खूबसूरत तवायफें? झलक पाने को सोने के सिक्के उड़ाते थे नवाब

Utkarsha Srivastava

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' लोगों को पसंद आई हो या नहीं, लेकिन इसकी रिलीज के बाद से तवायफों के इतिहास को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है.

इतिहास में 5 इतनी खूबसूरत तवायफें हुई हैं, जिन्हें देखने के लिए उस दौर के नवाब सैकड़ों सोने के सिक्के उड़ा दिया करते थे.

इतिहास की 5 सबसे खूबसूरत तवायफों में एक नाम गौहर जान का है, जो भारत की पहली करोड़पति गायिका भी मानी जाती हैं. (AI Photo)

वो 19वीं सदी में अपनी आवाज के लिए पहचानी जाती थीं. बताया जाता है कि वो किसी भी महफिल में गाना गाने के लिए सोने की सौ गिन्नियां लिया करती थीं. (AI Photo)

इस लिस्ट में अगला नाम हजरत महल का भी है. खूबसूरत होने के साथ-साथ हजरत महल जांबाज़ भी थीं. उन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. (AI Photo)

जोहराबाई आगरावाली भी अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर थीं. बताया जाता है कि उनकी सुरीली आवाज खूबसूरती में चार चांद लगा देती थी. (AI Photo)

रसूलन बाई भी उन तवायफों में से हैं जिनकी खूबसूरती के खूब चर्चे हुए. वो गायकी के मामले में भी कुछ कम नहीं थीं. रसूलन बाई बनारस घराने की नुमाइंदगी करती थीं. (AI Photo)

लिस्ट में अगला नाम लखनऊ की दिलरुबा बेगम का भी है. जो इतनी पावरफुल थीं कि उन्होंने मेयर का चुनाव लड़ा था. (AI Photo)