Aug 5, 2023, 11:00 PM IST

अपनों की मौत पर रोते हैं ये जानवर, नहीं भुला पाते हैं गम 

DNA WEB DESK

क्या आपको पता है कि जानवर भी अपनों की मौत पर रोते हैं.

हाथी बेहद सामाजिक होते हैं. उनके परिवार का अगर कोई सदस्य मरता है तो ये अवसाद में चले जाते हैं. वे रोकर दुख भी जताते हैं.

डॉलफिन भी संवेदनशील होती है. इनका सामाजिक ताना-बाना मजबूत होता है. जब कोई डॉलफिन मरती है तो उनका समूह दुखी हो जाता है.

चिंपैजी बुद्धिमान जीवों में गिने जाते हैं. इनका 98 फीसदी डीएनए इसांनों की तरह ही होता है. इनके समूह का सदस्य मरात है तो ये चीख-चीखकर रोते हैं, दुखी रहते हैं.

व्हेल भी अपनों की मौत पर रोती है. ये अपने कुनबे के साथ चलती हैं. अपनों से बिछड़ने के बाद ये अवसादग्रस्त हो जाती हैं.

कुत्ता इंसानों का सबसे करीबी जीव है. ये अपने मालिक से अलग होकर रोता है. ठीक इसी तरह, इनके साथ का कई बिछड़ता है तो ये रोते हैं.

गाय भी अपने बच्चों से अलग होकर रोती है.