Nov 12, 2023, 04:07 PM IST

ये है दुनिया का सबसे पुराना देश

DNA WEB DESK

दुनियाभर में 195 देश हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे पुराना देश कौनसा है. 

चलिए हम आपको दुनिया के सबसे पुराने देशों के बारे में बताएंगे, जिसमें भारत भी शामिल है. 

सबसे पहले नंबर पर ईरान है, जिसका प्राचीन नाम फरास था. 

दूसरे नंबर पर इजिप्ट है, जिसे आज मिस्त्र के नाम से दुनिया जानती है.

वियतनाम तीसरे नंबर पर है और इसका इतिहास 2879 ईसा पूर्व मिलता है.

आर्मेनिया सूची में चौथे नंबर पर है, पश्चिम एशिया और यूरोप के काकेशस क्षेत्र में बसा यह पहाड़ी देश है.

5वें नंबर पर नॉर्थ कोरिया देश है, जो पूर्वी एशिया प्रायद्वीप के उत्तर में बसा है.

दुनिया का छठा सबसे पुराना देश चीन है, यह विश्व की प्राचीन सभ्यताओं में से एक है.

वर्ल्‍ड पॉपुलेशन रिव्‍यू के अनुसार, दुनिया के सबसे पुराने देशों की सूची में इंडिया 7वें नबर पर है.