Jul 22, 2023, 10:15 PM IST

AI की अच्छाई जानते हैं, बुराई भी जान लीजिए

DNA WEB DESK

अर्टीफीशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं पर दुनिया खुश है.

यह तकनीक, कई क्षेत्रों में क्रांतिकारी साबित हो रही है.

पर इसके कुछ नुकसान भी हैं.

AI तकनीक बेहद खर्चीली प्रणाली है. यह हमेशा अत्याधुनिक तकनीक मांगती है. 

इसके मेंटिनेंस का खर्चा भी ज्यादा है. अगर यह अपडेट न हो तो आउटडेटेड हो जाएगी.

AI का विस्तार होगा तो कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे. इसकी वजह से लाखों नौकरियां जाएंगी. इसकी गणनाएं इंसानों से ज्यादा सटीक हैं.

एनिमेशन और रोबोट इंसानों की दुनिया में बेरोजगारी बढ़ा देंगे.

AI आपकी क्रिएटिविटी के लिए घातक है. यह आपकी सोचने की क्षमता कम कर देगी और लोगों को अपने पर निर्भर बना देगी.

AI में भी सेंध लग सकती है, गलत डेटा फीड हो सकता है जो आपकी एक्युरेसी के लिए खतरा है.

AI की वजह से आपकी गैजेट प्राइवेसी और पर्सनल डीटेल सार्वजनिक हो सकती है.

AI के जरिए लोगों को भ्रमित किया जा सकता है. फेक चीजों को सही बनाया जा सकता है. 

वीडियो के क्षेत्र में AI ज्यादा खतनाक साबित हो सकती है.

है न AI की दुनिया आशंकाओं से भरी हुई.