Mar 11, 2024, 08:40 PM IST

समुद्र में कैसे डूबा था Titanic, अब आ गई सच्चाई सामने

Smita Mugdha

दुनिया के सबसे मशहूर जहाज में शुमार टाइटैनिक के डूबने को लेकर आज भी कई कहानियां प्रचलित हैं. 

टाइटैनिक जहाज के हादसे के वक्त कैसे हालात होंगे, इसका सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन AI ने तस्वीरें बनाई हैं. 

हादसे के वक्त टाइटैनिक 41 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से इंग्लैंड के साउथम्पैटन से अमेरिका के न्यूयार्क की ओर बढ़ रहा था.

महज तीन घंटे के अंदर 14 और 15 अप्रैल, 1912 की दरमियानी रात में टाइटैनिक अटलांटिक महासागर में समा गया था. 

जिस जहाज के कभी नहीं डूबने की चर्चा थी, वह डूब गया. हादसे में 1500 के करीब लोग भी मारे गए थे.

100 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन आज भी इसे दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री हादसा माना जाता है. 

यह जहाज हादसे के वक्त कनाडा से 650 किलोमीटर की दूरी पर 3,843 मीटर की गहराई में जहाज दो भागों में टूट गया था. 

टाइटैनिक के हादसे को लेकर कई तरह की थ्योरी प्रचलित है, लेकिन माना जाता है कि आइसबर्ग से टकराने की वजह से ये हादसा हुआ था. 

जहाज को चलाने वाले इंजीनियरों और टेक्निकल टीम पर इसे जल्द से जल्द न्यूयॉर्क पहुंचाने का दबाव था, जिसकी वजह से सुरक्षा मानकों में चूक हुई.