Nov 12, 2024, 02:56 PM IST

ये हैं दुनिया के सबसे खुश जानवर

Sumit Tiwari

दुनिया में हर कोई खुश रहने के लिए मौके ढूंढता रहता है.

क्वोक्का अपनी खुशमिजाज मुस्कान के लिए जाना जाता हैं.

यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता हैं, इसके साथ लोग मुस्कराते हुए सेल्फी लेना खूब पसंद करते हैं.

दुनिया के खुशमिजाज जानवरों की लिस्ट में डॉलफिन का नाम भी शामिल है.

रेड पांडा, यह जीव अपने जेंटल नेचर के लिए जाना जाता है.

इस लिस्ट में अगला नाम केपबारा का है. यह दुनिया का सबसे बड़े कुतरने वाला जानवर है.

केपिबारा बहुत ही सामाजिक जीव होते है और अक्सर समूहों में रहते हैं.

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम मेरकैट्स का हैं. ये हमेशा 20-30 के झुंड में रहते हैं.