Sep 9, 2024, 09:05 AM IST

इन जानवरों का Tasty Food है मगरमच्छ 

Anamika Mishra

जानवर एक दूसरे को शिकार बनाकर अपना पेट भरते हैं. 

ऐसे में आज हम आपको उन घातक जानवरों के बारे में बताने वाले हैं जो मगरमच्छ को अपना शिकार बनाते हैं. 

जैगुआर दक्षिण अमेरिका में पाया जाने वाला शिकारी है. ये फुर्तीला और मजबूत जबड़े वाला जानवर मगरमच्छ को तुरंत मौत के घाट उतार देता है. 

अफ्रीकन फिश ईगल एक बड़ा पक्षी होता है, जिसके पंख 8 फीट लंबे होते हैं. ये मगरमच्छ को बड़ी आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं.

विचित्र सा दिखने वाला यह पक्षी पूर्वी अफ्रीका के दलदली और पानी वाले क्षेत्रों में पाया जाता है. शूबिल आसानी से मगरमच्छों को खो जाता है. 

अजगर मगरमच्छ के बच्चों और नवजात शिशुओं को खाने की कोशिश करता है. ये कुंडली मारकर उन्हें जकड़ता है और उनका दाम घोंट देता है. 

अफ्रीकान मॉनिटर लिजार्ड मगरमच्छों के अंडों को बड़े मजे से खाता है.

गोलियथ टाइगरफिश युवा मगरमच्छों पर हमला करती है. ये मीठे पानी में रहने वाली मछली है, जिसे दुनिया की सबसे डरावनी मछलियों में से एक माना जाता है. 

अगर हाथी को लगता है कि उसके बच्चे खतरे में है तो वो अपने पांव से मगरमच्छ को कुचल देता है.