Sep 8, 2023, 05:11 PM IST

क्यों व्रत रखते हैं ये 8 जानवर

Kavita Mishra

जानवरों को लेकर कई तरह के तथ्य सामने आते रहते हैं. कुछ चीज़ें जानवरों के विषय में पता चलती हैं, जिन्हें जानकर आप एकदम हैरान रह जाते हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया में ऐसी 8 जानवर हैं, जो व्रत रह लेते हैं. यह जानकर आप हैरान हो रहे होंगे कि ऐसे कौन से जानवर हैं, जो व्रत हैं? 

हाथी - हाथ जब किसी दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो जाते हैं तो वह कुछ भी नहीं खाते हैं. 

कुत्ता- कुत्ते भी जब बीमार होते हैं तो वह कुछ भी नहीं खाते हैं. वह तभी कुछ खाना शुरू करते हैं, जब पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं.

घोड़े - घोड़े भी बीमार होने पर सबकुछ खाना- पीना छोड़ देते हैं. कहा जाता है कि बीमार होने पर उनकी भूख एकदम खत्म हो जाती है. 

पेंगुइन - अपने शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए पेंगुइन कई दिनों तक भूखे रहते हैं. 

सील्स - सील्स अपने शुक्राणु और अपने अंडे की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए भूखे रहते हैं. 

भालू - ठण्ड के दिनों में भालू बहुत ज्यादा सोते हैं. ऐसे में जब वह कई दिन तक सोते हैं तो खाना नहीं खाते हैं. वह पूरी तरह से व्रत रहते हैं.

मगरमच्छ - कहा जाता है कि मगरमच्छ गर्मियो में भोजन न मिलने की वजह से कई दिनों तक बिना खाये गुजारा करते हैं. 

वेस्टइंडीज के रॉवमन पॉवेल 2018 में 101 रन की पारी खेली थी. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ हरारे में ये कारनामा किया.