Sep 13, 2024, 01:24 PM IST

जानवर जो भेड़ियों जैसे दिखते हैं

Anamika Mishra

उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

ऐसे में आज हम आपको उन जानवरों के बारे में बताने वाले हैं जो भेड़िये की तरह दिखते हैं.  

आस्ट्रेलिया के मूल निवासी डिंगो का शरीर और दिखावट भेड़ियों के जैसी होती है. इनका शरीर दुबला और कान नुकीले होते हैं.

लकड़बग्घे का भेड़ियों से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन फिर भी इनके शरीर का आकार थोड़ा भेड़ियों जैसा होता है और अक्सर लोग इन्हें भेड़िया समझ लेते हैं.

भेड़ियों से छोटे लेकिन निकट संबंधी काइओट में भेड़ियों के जैसी कई शारीरिक विशेषताएं होती हैं. 

अपने पतले शरीर और नुकीले कानों के कारण सियार थोड़े भेड़ियों जैसे दिखते हैं.

अफ़्रीकी जंगली कुत्तों की शारीरिकबनावट और समूह व्यवहार भेड़ियों के समान होता है. 

लाल लोमड़ियां छोटी और अधिक पतली होती हैं, लेकिन इनका रंग और चेहरे का आकार भेड़ियों जैसा होता है.

जापान में पाए जाने वाले शीबा इनु कुत्ते लोमड़ी जैसे दिखती  दिखती है, जो भेड़ियों की याद दिलाती है.

अलास्का क्ली काई को अक्सर एक छोटा भेड़िया समझ लिया जाता है, क्योंकि इसकी घनी पूंछ और नुकीले कान देख लोग इसे भेड़िया समझ लेते हैं.