Nov 16, 2024, 12:24 PM IST

7 जानवर जिन्हें नहीं आती नींद

Anamika Mishra

कुछ जानवर ऐसे होते हैं जो अपनी न्यूनतम या असामान्य नींद पैटर्न के लिए जाने जाते हैं.

चीटियों का नींद पैटर्न काफी अलग होता है. रानी चीटियां पूरे दिन में एक बार छोटी झपकी लेती हैं. वहीं काम करने वाली चीटियां अक्सर कम से कम झपकी लेती हैं. 

बुलफ्रॉग बिना नींद के महीनों तक जाग सकते हैं, वे गहरी नींद के बजाय छोटे आरामदायक पलों पर भरोसा करते हैं.

वालरस तैरते समय 84 घंटे तक जाग सकते हैं, फिर जमीन पर लंबी झपकी के साथ खोई हुई नींद की भरपाई कर सकते हैं. 

डॉल्फिन आधे हिस्से से सोती है और आधा हिस्सा सांस लेने और शिकारियों को देखने के लिए आंशिक रूप से जागृत रहने देती हैं. 

जंगली हाथी बहुत कम सोते हैं, अक्सर दिन में दो घंटे से कम सोते हैं, साथ ही प्रवास करते समय कई दिन बिना आराम के रह सकते हैं.

अल्पाइन स्विफ्ट 200 दिनों तक हवा में रह सकता है, उड़ान भरते समय कभी ये एक झपकी ले लेते हैं. 

जिराफ प्रतिदिन केवल कुछ मिनट से दो घंटे सोते हैं, आमतौर पर छोटी झपकी लेते हैं.