Jul 3, 2024, 02:06 PM IST

अपने ही Male Partner को खा जाती हैं ये मादाएं

Anamika Mishra

जीव जंतुओं की दुनिया हम इंसानों से बेहद अलग होती है. 

ऐसे में आज हम आपको ऐसे जंतुओं के बारे में बताएंगे जो अपने साथी को खा जाते हैं. 

मैंटिस झिंगूर जैसा एक कीड़ा होता है. इस प्रजाति की मादा नर से भी ज्यादा खतरनाक होती है. यह सहवास के बाद अपने नर को खा जाती है. 

इसी तरह मादा ऑक्टोपस भी सहवास के बाद अपने नर पार्टनर को खा जाती हैं. 

मैंटिस और ऑक्टोपस की तरह मादा बिच्छू भी अपने नर पार्टनर को खा जाती हैं और कई बार वह अपने बच्चों को भी खा लेती हैं.  

ग्रीन एनाकोंडा नर से मादा एनाकोंडा काफी ज्यादा खतरनाक और बड़ी होती है. इसलिए वह एक नहीं सहवास के बाद कई नर को खा जाती है. 

जंपिंग स्पाइडर मादा पूरे जीवन काल में सिर्फ एक बार संबंध बनाती है और इसके बाद वह अपने पार्टनर को खा जाती है. 

ये मादाएं ऐसा इसलिए करती हैं क्योंकि इन्हें बच्चे पैदा करने के लिए ज्यादा न्यूट्रिशन की जरूरत होती है.

इस न्यूट्रिशन की कमी को पूरा करने के लिए ये अपने पार्टनर को खा जाती हैं.