May 15, 2024, 09:11 PM IST

मंदिर के 43 फीट नीचे मिली ये जादुई चीज, जानें क्या है इसका रहस्य

Anamika Mishra

दुनियाभर में कई ऐसी जगहें हैं जहां प्राचीन स्थानों की खुदाई का काम होता है और अक्सर किसी बड़ी चीज की खोज हो जाती है.

ऐसा ही खुदाई का काम मिस्र में हुआ, जिसके बाद तपोसिरिम मैग्ना जो एक प्राचीन खंडहर शहर है, वहां बड़ी खोज हुई. 

यहां खुदाई के दौरान मंदिर के 43 फीट नीचे ऐसी चीज मिली है जिसे जादुई कहा जा रहा है.

इसे विशेषज्ञ ज्यामितीय चमत्कार बोल रहे हैं. इस जादुई चीज की खोज कैथलीन मार्टिनेज ने अपने साथियों के साथ मिलकर की.

खुदाई में 1305 मीटर लंबी सुरंग मिली जो बलुआ पत्थरों से बनाई गई थी. 

यूपलिनोस आइलैंड समोस पर छठी शताब्दी ईसा पूर्व का एक जलसेतु है. इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार कहते हैं. 

फिलहाल सुरंग बनाए जाने का राज पता नहीं चला है, साथ ही इसके कुछ हिस्से पानी में डूबे हुए हैं. 

मार्टिनेज तपोसिरिम मैग्ना यहां साल 2004 से काम कर रहे हैं. 

वो क्लियोपेट्रा VII की खोई हुई कब्र की तलाश कर रहे हैं, उन्हें ये सुरंग इसका एक सुराग लग रही है.