Feb 28, 2024, 07:18 PM IST

11 लाख रुपये में बिकता है इस जीव का खून

Kuldeep Panwar

धरती पर लाखों-करोड़ों तरह के जीव हैं, जिनकी अपनी खासियत है. बहुत सारे जीवों को प्रकृति ने बीमारियों को ठीक करने के गुण दिए हैं.

ऐसा ही खास गुण अटलांटिक पर पाए जाने वाली केकड़े की एक खास नस्ल में भी होता है, जिसके खून को जैविक जहर की काट माना जाता है. 

इस केकड़े को अटलांटिक हॉर्स शू कहते हैं, जिसका नीले रंग का खून इतना कीमती है कि उसे धरती पर सबसे महंगा तरल पदार्थ माना जाता है.

अटलांटिक हॉर्स शू केकड़े का खून 11 लाख रुपये लीटर से भी ज्यादा कीमत पर बिकता है, जिसका इस्तेमाल चिकित्सा में किया जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल दुनिया में 5 करोड़ से भी ज्यादा अटलांटिक हॉर्स शू पकड़कर उनका खून निकाला जाता है.

जैव चिकित्सा क्षेत्र में अटलांटिक हॉर्स शू के खून की भारी डिमांड के कारण ही हर साल इतनी बड़ी संख्या में केकड़े पकड़े जाते हैं.

अटलांटिक हॉर्स शू की मौजूदगी करीब 45 करोड़ साल से भी पुरानी है. इसलिए वैज्ञानिक इन्हें डायनासोर से भी पुराना जीव मानते हैं.

खून निकालने के लिए भारी संख्या में पकड़े जाने के कारण अब यह केकड़ा विलुप्त होता जा रहा है. फिलहाल इसकी 4 प्रजाति ही बची हैं.

हॉर्स शू को विलुप्त होती प्रजातियों में शामिल करने की मांग हो रही है. वैज्ञानिकों का मानना है कि संरक्षण नहीं हुआ तो यह जल्द ही गायब हो जाएगा.