Mar 24, 2024, 12:17 PM IST

UP के इस गांव में अजीब नाम रखते हैं लोग, कोई 'भूत' तो कोई है 'घोड़ा'

Aditya Prakash

बागपत जिले के कई गांवों में अनोखे कुलनामों की परंपरा है, जो गावों में सदियों से चली आ रही है.

इन्हें ये उपनाम इनके पूर्वजों की खासियतों और आदतों के हिसाब से मिली हैं. आज इनके 'भूत', 'बिच्छू', 'सांड' या 'किरारिया' और 'घोड़ा' जैसे कुलनाम हैं.

काम की वजह से जिनके शरीर में हमेशा भूसी चिपकी रहती थी, उन्हें 'भूत' कहा जाने लगा. आज भी उनके वंशजों का कुलनाम 'भूत' है.

जो इंसान लड़ने में माहिर था, उसे  'बिच्छू' कुलनाम मिला. इसी  तरह इस गांव के बाकी लोगों के पूर्वजों को भी अलग-अलग कुलनाम मिले थे.

ये लोगों को अपने इन मजाकिया कुलनामों से कोई दिक्कत नहीं है, वो इसे अपनी विरासत मानते हैं, और इसपर फक्र करते हैं.