Mar 24, 2024, 11:17 AM IST

किस मुगल बादशाह ने गौ हत्या के खिलाफ उठाई थी आवाज?

Abhishek Shukla

मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर हिंदुओं के प्रति बेहद उदार थे.

वे मौलवियों से ज्यादा हिंदू ज्योतिषियों पर भरोसा करते थे. 

इतिहासकार विलियम डैलरिंपल अपनी किताब द लास्ट मुगल में बताते हैं कि बहादुर शाह जफर तावीज और काला जादू पर भी भरोसा करते थे.

बहादुर शाह जफर ने गौ हत्या पर रोक लगा दी थी.

कहते हैं एक बार कुछ मुसलमान लाल किले में घुस आए थे और गाय की कुर्बानी की इजाजत मांगने लगे थे.

बहादुर शाह जफर ने नाराज होकर कहा था कि इस्लाम गाय की कुर्बानी की वजह से नहीं है.

बहादुर शाह जफर दीपावली पर खूब दान करते थे. वे जरूरतमंदों में धन बांटते थे.

उनके राज्य तक अंग्रेजों की हूकूमत अपने बुलंदी पर आ गई थी. 

उन्हें अंग्रेजों ने गिरफ्तार करके बर्मा भेज दिया था, जहां 7 नवंबर, 1862 को उनकी मौत हो गई थी.