Mar 15, 2024, 11:56 PM IST

बीयर वेज है या नॉनवेज, यहां दूर करें कन्फ्यूजन

Kavita Mishra

कोई व्हिस्की तो कोई वोदका तो कोई बीयर पीता है. हर कोई अपने पसंद के अनुसार इस तरह के पेय पदार्थ लेता है. 

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 115 बार बल्लेबाजों को जीरो पर आउट किया है.

कुछ लोगों के बीच अक्सर ये बहस होती रहती है कि बीयर वेज है या नॉनवेज.

ऐसे में चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं कि बीयर वेज है या नॉनवेज है?

बीयर एक एल्कोहलिक ड्रिंक है. बीयर को बनाने में सिरका, पाली, होप्स और मल्टेड बार्ली का इस्तेमाल किया जाता है.

कुछ वैज्ञानिकों की मानें तो एल्कोहलिक ड्रिंक बीयर नॉनवेज की श्रेणी में आती हैं क्योकिं बीयर में फिशिंग का प्रयोग किया जाता है. 

मल्टेड बार्ली और होप्स पौष्टिकता से भरपूर होते हैं लेकिन यह बताना काफी कठिन होता है कि बीयर को वेज या नॉनवेज माना जाए.

 कुछ लोग बीयर को वेज भी मानते हैं. उनका मानना है कि बीयर को बनाने में बार्ली का प्रयोग किया जाता है. 

बार्ली यानी जौं का पानी. इसकी के साथ बीयर को वेज पैकेजिंग में बेचा जाता है.